बूंदी। नैनवां उपखंड की दुगारी ग्राम पंचायत के अन्तर्गत चल रहे मनरेगा कार्य स्थल चरागाह डोल बंदी पर दुर्व्यसन मुक्ति मंच संयोजक शिक्षक कवि किशन लाल कहार ने तम्बाकू युक्त लाल मंजन, जर्दा, गुटखा, बीड़ी, सीगरेट, गांजा, भांग, शराब आदि नशीले पदार्थों के सेवन से होने वालें दुष्प्रभावों के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इनसे दूर रहने के सरल उपाय बताए। साथ ही छोड़ो-छोड़ो न तम्बाकू गुटखा अफीम; दारू पीवण न छोड़ दो, गीत के माध्यम से भी नशीलें पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और अन्त में उपस्थित महिला -पुरष नरेगा श्रमिकों को नशा-मुक्ति का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मेट कालू लाल मीणा, कृष्ण मीणा, नरेगा श्रमिक महावीर मीणा, राम लाल मारक, मोहन मारक, जगदीश मीणा, कमलेश नाथ, किशन चन्द्र मीणा, भूरी बाई, मनभर बाई, निर्मला, मायाबाई, भरोसी, जैना, सूरजाबाई आदि मौजूद रहे।