नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) भी केंद्र सरकार और भाजपा पर हमलावर हो गई है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने सीएम की गिरफ्तारी को तानाशाही वाला कदम बताया है।
सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 20 जून को अरविंद केजरीवाल को जमानत मिली। ईडी ने तुरंत हाईकोर्ट जाकर रोक लगवा दी। अगले ही दिन सीबीआई ने आरोपी बना दिया और आज गिरफ्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये कानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।