जिले के नैनवां करवर क्षेत्र के किसान रविवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले ओर ईआरसीपी योजना के तहत अवाप्त होने वाली जमीन की एवज मे 10 गुना मुआवजा देने की मांग रखी। किसानो ने फसल खराबे मे मिलने वाले मुआवजे मे नये नियम की अडचन को दूर करने की मांग भी की। नैनवां प्रधान पदम नागर की अगुवाई में बसों एवं कारों में सवार होकर बड़ी संख्या में कोटा कैंप कार्यालय पहुंचे किसानों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान और परेशानी से अवगत करवाया