ऐसा तो बहुत से एप्लीकेशन है जो आपके रोज इस्तेमाल करते है पर आपके लिए कुछ खास एप्लिकेशन लाया हु जो लोग ऑफिस में इस्तेमाल करते है उसके लिए कोई लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं है।
पहला एप्लिकेशन है कैन्वा (canva)
यह एप्लिकेशन आपको प्ले स्टोर में आसानी से मिल जाएगा जिस से आपका काम आसानी से ऑफिस का काम हो जाएगा और बिजनेस वाले भी इनका इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें आपको प्रेसनेटेशन,बैनर,बिलिंग का काम,विस्टिंग कार्ड,ग्रीटिंग कार्ड और भी बहुत कुछ आप इस एप्लिकेशन से मोबाइल से इस्तेमाल कर सकते है जिसे आपका काम आसान बना देगा और आसानी से हर काम इसी एप्लिकेशन से कर सकते है।
दूसरा एप्लिकेशन का नाम है आई लव पीडीएफ ( i love pdf )
यह एप्लिकेशन तो सबसे अच्छी है इसके इस्तेमाल से आप कोई भी फाइल को को किसी भी फॉर्मेट आसानी से कनवर्ट कर सकते है और आसानी किसी को भी भेज सकते है।
तीसरी एप्लिकेशन का नाम है रिड्यूस फोटो साइज(reduce photo size)
कभी कभी क्या होता है हमारा कोई फोटो ज्यादा एमबी का हो जाता है तो दिक्कत आती है पर आप इस एप्लिकेशन से फोटो की साइज का बड़ा छोटा कर सकते सकते है।