कोटा आईजी को धमकी देने के मामले में अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने डोटासरा को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि राजनीति जम के करो, आरोप-प्रत्यारोप जम कर लगाओ लेकिन, ये सब राजनैतिक दलों एवं राजनैतिक व्यक्तियों के लिए हो. और वहां भी भाषा और शैली की शुचिता रहे. लोकेश शर्मा ने आगे लिखा, “फटकारों के चक्कर में धमकाते हुए एक सरकारी अधिकारी के लिए ये बोल प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देते. जब हम (कांग्रेस) संविधान बचाने का नारा देते हैं तो किसी अधिकारी या कर्मचारी की कार्यशैली और उसका काम यदि गलत है तो इसके लिए संवैधानिक तरीका अपनाना चाहिए न कि सार्वजनिक मंच से इस तरह धमकाना. उन्होंने आगे लिखा, "प्रदेश में कांग्रेस के प्रति ब्राह्मण विरोधी होने की धारणा पहले ही बन रही है, ऐसे में ये टिप्पणी ब्राह्मण समाज को और ज्यादा आक्रोशित और नाराज करने वाली है, इससे पार्टी को नुकसान होगा. एक तरफ राहुल गांधी पूरे देश में मोहब्बत की दुकान खोलते हुए आगे बढ़ रहे हैं तो इस प्रकार कटुता भरी धमकी नहीं देनी चाहिए." उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेसी हूं इसका ये मतलब नहीं है कि आंखें बंद कर लूं और चुप रहूं. पार्टी को किसी भी नेता, किसी भी गतिविधि और किसी भी बयानबाजी से नुकसान पहुंचेगा तो मैं बोलूंगा.