मणिपुर पुलिस ने केराव खुनौ इलाके में छापा मारकर एक इंटरनेट सैटेलाइट एंटीना एक इंटरनेट सैटेलाइट राउटर और करीब 20 मीटर एफटीपी केबल को बरामद किया था। बरामद की गई चीजों में से एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस भी दिखाई दिया था। हालांकि अब एलन मस्क ने इसकी सच्चाई बताई है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से।

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले से स्नाइपर राइफल, पिस्तौल, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ एक स्टारलिंक जैसा इंटरनेट डिवाइस बरामद किया है। बरामदगी 13 दिसंबर को एक तलाशी अभियान के दौरान की गई थी। भारतीय सेना ने एक्स पर जब्त की गई वस्तुओं की तस्वीरें साझा की थीं। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर लोगों ने दावा किया कि उनमें से एक डिवाइस पर स्टारलिंक का लोगो था।

अधिकारियों ने बताया कि स्टारलिंक जैसे डिवाइस की बरामदगी संबंधित एजेंसियों के लिए जांच का विषय है कि यह उपकरण संघर्षग्रस्त राज्य तक कैसे पहुंचा। एक एक्स यूजर ने कहा कि स्टारलिंक का इस्तेमाल आतंकवादियों की ओर से किया जा रहा है। आशा है कि एलन मस्क इस पर गौर करेंगे और इस तकनीक के दुरुपयोग को नियंत्रित करने में मदद करेंगे।