राजस्थान के नए जिलों के रिव्यू को लेकर राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से कमेटी गठित करने के बाद से सियासत गरमाई हुई है। सांसद अमराराम के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता ने भजनलाल सरकार को खुली चेतावनी दे डाली। पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि अगर सांचौर जिले को हटाया तो आत्मदाह कर लूंगा। उनकी इस चेतावनी से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से नए जिलों के रिव्यू को लेकर गठित कमेटी से सांचौर को जिला यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार की रिव्यू को लेकर बनाई को कमेटी को अवैधानिक बताते हुए विकास के नाम पर कुछ नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने सांचौर को जिला यथावत रखने मांग की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांचौर जिला यथावत रहेगा। अगर किसी ने सांचौर जिले को हटाने की कोशिश की तो आत्मदाह कर लूंगा। उन्होंने लोगों से हिम्मत रखने व उत्साह के साथ संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा जिलों की स्थापना की गई। भाजपा उक्त जिलों के रिव्यू को लेकर कमेटी बनाकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है। उन्होंने विधायक जीवाराम चौधरी पर भी जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं