एपल वह पहली कंपनी बन गई है जिसने यूरोपीय संघ (European Union) के डिजिटल मार्केट एक्ट नियमों (Digital Markets Act Rules) का उल्लंघन किया है। यूरोपीय संघ के विनियामकों (European Union regulators) ने सोमवार को डिजिटल मार्केट्स एक्ट (Digital Markets Act) के तहत एपल को लेकर नई जांच शुरू की। नियामकों ने अपनी जांच में एपल को दोषी पाया है।
यूरोपीय संघ के विनियामकों (European Union regulators) ने सोमवार को डिजिटल मार्केट्स एक्ट (Digital Markets Act) के तहत यूरोप में वैकल्पिक आईओएस मार्केटप्लेस के लिए एप्पल के समर्थन की एक नई जांच शुरू की।
इसमें कहा गया कि ऐप स्टोर की "स्टीयरिंग" नीतियां प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डिजिटल मार्केट्स एक्ट का उल्लंघन करती हैं।