नई दिल्ली। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले तीन-चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। गुजरात, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में पश्चिमी तट पर बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग ने कहा कि 24, 27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश, 24-28 जून को मध्य प्रदेश और 26-28 जून को छत्तीसगढ़ में वर्षा होने की संभावना है।