स्मार्टफोन या कोई और डिवाइस चार्ज करते वक्त बहुत से लोग कुछ कॉमन मिस्टेक करते हैं। जैसे कि डिवाइस को चार्ज करने के बाद चार्जर को बिजली बोर्ड में लगा छोड़ देते हैं और बटन से बंद भी नहीं करते हैं। ऐसा करने से कई तरह के नुकसान होते हैं। अगर इनसे बचना है तो ये गलतियां न ही की जाएं तो यूजर्स के लिए बेहतर है
दिन में हम बहुत से काम करते हैं और ज्यादातर में स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है। लेकिन जब फोन चार्ज न हो तो अलग ही सिरदर्द बन जाता है। ऐसा न हो इसके लिए जरूरी है कि हम फोन को चार्ज करते रहें। लेकिन, इस दौरान एक गलती है जो बहुत से लोग करते हैं।
दरअसल होता क्या है कि फोन की बैटरी खत्म होने पर हम उसे चार्ज पर लगा देते हैं और चार्ज होने के बाद इस्तेमाल करने लग जाते हैं। जबकि, सबसे पहले हमें बिजली बोर्ड से चार्जर को निकालना चाहिए। लेकिन, ज्यादातर लोग ऐसा नहीं करते हैं उन्हें नहीं पता है कि इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। अगर आप भी इससे अनजान हैं तो यहां इसी के बारे में बताने वाले हैं।