तालेड़ा पुलिस ने 7 माह से फरार चल रहे 5–5 हज़ार के ईनामी वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है, तालेड़ा ci रामेश्वर चौधरी ने बताया कोटा खन्ना फार्म हाउस रामपुरा निवासी दिनेश मीणा ने 27 नवंबर 2023 को रिपोर्ट दी थी मैं तनुजा खन्ना के मेडिकल पर काम करता हूं 27 नवंबर को आशीष श्रृंगी ,मैडम तनुजा खन्ना और दो-तीन अन्य व्यक्तियों के साथ खेरौली खेत पर मैडम की जमीन हकवाने के लिए ट्रैक्टर मंगवाया था करीब 1:00 बजे विक्रम सिंह जट, उच्छब मीणा, सुधामा मीणा और उनके साथ 5-7 अन्य साथियों ने मोटरसाइकिल पर लोहे के पाईप , सरिए और डंडे लेकर आए और हमला कर दिया हमले में मेरा पैर टूट गया, हमले में मेरा बीच बचाव करने आए आशीष श्रृंगी एवं अन्य एक मजदूर के पाइप और सरिए से मारपीट की रिपोर्ट दी थी, तब से आरोपी फरार चल रहे थे,
तालेड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी 29मार्च 2024 को की सूचना पर गठीत टीम ग्राम नन्दपुरा थाना रायथल जिला बून्दी पर दबिश देकर वांछित आरोपी उच्छबलाल व सुरेन्द्र को डिटेन कर लिया था। रास्ते मे डिटेनशुदा मुल्जिमानो को लाने के दौरान माटुन्दा नहर के पास आरोपियो के सहयोगियो ने घात लगाकर पुलिस के वाहन पर हमला कर दिया और डिटेन शुदा उक्त मुलजिमो को छुडाकर ले गये थे , हमले में तालेड़ा पुलिस के asi और कास्टेबल घायल हो गए थे, जिसका थाना सदर बून्दी मे प्रकरण दर्ज हे,
आज मुखबिर की सूचना पर मे जाप्ते के सात गिरधरपुरा संवर माईनर के पास प्लानिंग से पीछा कर उच्छब मीना और सुदामा मीणा को गिरफ्तार किया है , एक आरोपी विक्रम सिंह जट को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है हे