सीरिया। सीरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन का एक जेट विमान रूस के विमान के एकदम नजदीक आ गया। रूसी चालक दल ने अपने कौशल का प्रदर्शन दिखाया और विमानों को टकराने से रोक दिया। यह घटना सीरिया के होम्स प्रांत की है।
TASS ने साझा की जानकारी
रविवार को होम्स प्रांत में एक रूसी निगरानी विमान उड़ान भर रहा था। तभी अचानक अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन का एक लड़ाकू बमवर्षक जेट खतरनाक रूप से बेहद करीब आ गया। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS ने सीरिया में तैनात एक रूसी सैन्य अधिकारी के हवाले से यह जानकारी साझा की।
पायलट ने सूझबूझ से रोका टकराव
TASS ने कैप्टन ओलेग इग्नास्युक के हवाले से कहा, "गठबंधन का एक F/A-18 लड़ाकू बमवर्षक विमान रूसी एयरोस्पेस बलों के An-30 विमान के खतरनाक रूप से करीब आ गया। रूसी चालक दल ने उच्च व्यावसायिकता का प्रदर्शन दिखाया और टकराव को रोकने के लिए तुरंत आवश्यक उपाय किए। TASS ने कहा कि यह घटना होम्स के अल-तनफ क्षेत्र में हुई। उधर, अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि जॉर्डन की सीमा के पार सीरिया के अल-तनफ क्षेत्र में संयुक्त राज्य अमेरिका का एक सैन्य अड्डा है।