जिला स्तरीय जूनियर वुशू चयन ट्रायल रविवार को
बूंदी। बूंदी वुशू संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका वुशू चयन ट्रायल कल दिनांक 23 जून 2024 रविवार को प्रातः 6:30 बजे हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला गणेश बाग देवपुरा बूंदी में रखी गई है। जिला वुशू संघ के अध्यक्ष वर्धन विजय व महासचिव सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में 2006 से 2009 तक के जन्मतिथि वाले जिले के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे । संघ के उपाध्यक्ष हरिमोहन वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोर्ड परीक्षा की अंक तालिका , गत वर्ष की अंक तालिका, बैंक पासबुक , मूल निवास प्रमाण पत्र व स्वयं के 4 पासपोर्ट साइज फोटो सहित सभी प्रमाण पत्र मूल व दो सेट फोटो प्रति साथ में लाना अनिवार्य है ।