महंत राजू दास ने कहा, 'अयोध्या में लोकसभा चुनाव हारने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आने लगीं, इसी को लेकर हमने अपने कार्यकर्ताओं की बात को आगे रखा, कोई विवाद नहीं हुआ था.' उन्होंने कहा, 'प्रभारी मंत्री सूर्य प्रतापी शाही आए हुए थे उन्हीं से बात हो रही थी. अयोध्या हारने के बाद दुख, पीड़ा भी हुआ. 32 हजार करोड़ का बजट, भव्य राम मंदिर के बाद भी चुनाव हारना दुखद था.'

राजू दास ने कहा, इसी बातचीत को लेकर तमाम बातें हुई और इस दौरान अधिकार से बात-विवाद हुआ. जब उनसे पूछा गया कि क्या बातचीत के दौरान अधिकारी उठ कर चले गए तो इस पर उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा इस पर जिले के पुलिस कप्तान या डीएम ही बोल सकते हैं.