लाखेरी - शुक्रवार को शहर में संचालित स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक लाखेरी के बैनर तले समस्त निजी विद्यालय संचालकों की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गोविन्द कुमार सैनी ब्लॉक अध्यक्ष की अध्यक्षता में गुरुकुल पब्लिक सैकण्डरी स्कूल लाखेरी में आयोजित की गई। ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद सैनी ने बताया की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की एक परिवार के दो या दो से अधिक छात्र/छात्राओं के एक ही स्कूल मे अध्यनन करने पर एक छात्र/ छात्रा को फ्री में पढ़ाने का नियम केवल सत्र 2024-25 तक ही मान्य रहेगा, सत्र 2025-26 के लिए इस नियम को समाप्त कर दिया जाएगा। अतः सत्र 2025-26 से सभी अध्ययनरत सभी छात्र/छात्रा की फीस देना अनिवार्य होगा। वही कोई भी छात्र/छात्रा अध्ययनरत विद्यालय से T.C. लेकर अन्य विद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है तथा उसका पूरा शूल्क जमा है फिर भी यदि विधालय संचालक T.C. देने में आनाकानी करता है या T.C. के लिए संबधित छात्र/ छात्रा को बार-२ चक्कर करवाता है तो संबधित छात्र/छात्रा या अभिभावक उस विद्यालय संचालक के विरुद्ध गोविन्द सैनी ब्लॉक अध्यक्ष लाखेरी को लिखित या व्यक्तिगत शिकायत देकर अपनी T.C. प्राप्त कर सकते हैं। दौरान शहर में संचालित सभी विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।