24 जून 2024 के उपलक्ष में 22 जून शनिवार को सांय 6.30 पर"विरासत को जानो प्रतियोगिता" "कौन बनेगा करोड़पति"" केबीसी की तर्ज पर नवल सागर तालाब बूंदी की पाल पर खुले मंच पर विरासत को जानो प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को तीन श्रेणी में रखा गया है प्रथम पुरुष प्रतिभागी द्वितीय महिला प्रतिभागी तृतीय छात्र-छात्रा वर्ग 10 से 21 वर्ष होंगे। प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन गूगल फॉर्म पर दिनांक 21 जून 2024 को रात्रि 10:00 बजे तक कर सकेंगे साथ ही रजिस्ट्रेशन में आए प्रतिभागियों का प्रथम चरण में भाग्य पर्ची द्वारा सिलेक्शन किया जाएगा उसके बाद हॉट सीट पर प्रत्येक प्रतिभागी से 10 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे विजेता प्रतिभागी को ₹3000/- का नगद पुरस्कार द्वितीय प्रतिभागी को ₹2000/- का नगद पुरस्कार तृतीय प्रतिभागी को ₹1000 /- का नगद पुरस्कार विश्व भारती माध्यमिक विद्यालय द्वारा प्रायोजित रूप से दिया जाएगा।

 इंटेक के चेप्टर संयोजक राज कुमार दाधीच ने बताया कि इस नायाब प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक नवल सागर की पाल पर तारागढ़ की साक्षी में में किया जाएगा। इंटेक ने ही बूंदी के 750 वा स्थापना दिवस पहली बार आयोजित किया था तब से इंटेक लगातार कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।प्रतियोगिता के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऋतु राज दाधीच के साथ सह संयोजक राजेंद्र भारद्वाज ,आयोजन समिति के पियूष पाचक, जेपी त्रिपाठी, प्रदीप जोशी, मनीष सिंह सिसोदिया ने अंतिम रूप दे दिया है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से टेलेंट को बढ़ावा दिया जायेगा।