जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (आई.पी.एस.) ने बताया की अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु पुलिस थाना बसोली द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध खनिज बजरी से भरा हुआ एक ट्रेलर मय एक एस्कोर्ट वाहन को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

*पुलिस कार्यवाहीः-* जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अवैध बजरी खनन / परिवहन / भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशो की पालना मे श्रीमति उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी के मार्गदर्शन मे श्रीअजीत मेघवंशी, आरपीएस, वृताधिकारी वृत हिण्डोली के पर्येवेक्षण में श्री बहादुर सिंह उ.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया जाकर अवैध बजरी का परिवहन होने वाले मार्ग मराङी तिराहा पहुंचे। जहां नाकाबन्दी शुरू की। दौराने नाकाबन्दी अवैध खनिज पदार्थ बजरी से भरा हुआ एक ट्रेलर न. RJ-08-GB-1981 व एस्कोर्ट वाहन कार i20 न. RJ- 08-CA-0181 को जप्त कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु माईनिंग विभाग को सूचित किया गया।