आज दिनांक 21.06.2024 को नगर निगम कोटा दक्षिण फायर की टीम द्वारा कोचिंग संस्थानों में औचक निरीक्षण कर अग्निशमन अनियमितताएं पाए जाने पर अनअकैडमी एवं फिजिक्स वाला कोचिंग संस्थान के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, कॉन्फ्रेंस रूम, मीटिंग रूम और मार्केटिंग रूम को सीज़ किया गया। पूर्व में भी लिखित एवं मौखिक रूप से दोनों कोचिंग संस्थानों को निर्देशित किया गया था फिजिक्स वाला में अतिरिक्त पंप यूनिट में जोकि पंप एवं डीजल पंप एवं अग्निशमन वाहन एवं हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म की आसानी से पहुंच होना चाहिए। इसी तरह अनअकैडमी कोचिंग संस्थान को भी अग्निशमन वाहन की आसानी से पहुंच एवं अग्निशमन प्रावधान कार्यशील अवस्था में रखने होंगे। लेकिन अनअकैडमी के मुख्य द्वार एवं अन्य द्वार को भी 1 वर्ष पश्चात भी चौड़ा नहीं करवाया गया। अग्निशमन वाहन हाइड्रोलिक लेडर प्लेटफार्म सुगमता से भवन तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसी स्थिति में दोनों कोचिंग संस्थान के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, मार्केटिंग रूम, कॉन्फ्रेंस हॉल एवं मीटिंग रूम को सीज किया गया एवं दोनों संस्थानों को 15 दिवस का समय दिया गया कि समस्त अनियमिताओ को दुरुस्त करावें अन्यथा पूरे भवन को सीज किया जाएगा।