सिलाई,मेहंदी,ब्यूटीशियन,राइटिंग,पेंटिंग,स्पोकन,डांस का प्रशिक्षण,समापन पर विजेताओं को किया सम्मानित

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड ज़िला मुख्यालय बूंदी के तत्वावधान में आयोजित कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री महावीर कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनराज जी मीणा अतिरिक्त मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी बूंदी ने की। स्काउट एवं गाइड द्वारा अतिथियों का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती जी को माल्यार्पण द्वारा हुई।बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना एवम् स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालक शिवचरण शर्मा द्वारा शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। शिविर में सभी विषयों में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया व शिविर संचालन को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर के माध्यम से हमें अनुशासन,स्वावलंबन, कर्त्तव्यपरायणता आदि की शिक्षा लेनी चाइए। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी हमें संकल्पबद्ध होना चाइए