New BMW X3 First Glimpse Revealed BMW X3 की पहली झलक सामने आ गई है। यह कार कई तरह के ए़डवांस फीचर्स के साथ आएगी। इसमें लेवल 2 ADAS फुल LED लाइट पैकेज 360-डिग्री कैमरा पैनोरमिक सनरूफ कनेक्टेड कार तकनीक देखने को मिलती है। आइए जानते हैं इस कार में इंटीरियर कैसा होगा और यह और कौन से फीचर्स के साथ आने वाली है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
कार निर्माता कंपनी BMW अपनी नई कार अगले साल 2025 में भारत में लाने वाली है। कंपनी ने अपनी इस कार की पहली झलक को पेश किया है, जिसका नाम BMW X3 है। यहा 4th जेनेरेशन की है। इस कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि BMW X3 क्या नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बाहर से कैसी दिखती है BMW X3
- कार के आउटगोइंग मॉडल के गोल किनारों को चौकोर रूप दिया गया है।
- आगे की तरफ सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है।
- इसमें मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है।
- पीछे की तरफ ग्लास हाउस चौड़ा और टेललैंप्स में बिल्कुल नया डिज़ाइन देखने को मिल रहा है।
-
इन फीचर्स से है लैस
- New BMW X3 में बड़े कस्टमाइजेबल डिजिटल डिस्प्ले दिए गए हैं।
- स्टीयरिंग के दोनों तरफ बटन क्लस्टर के साथ एक फ्लैट बॉटम यूनिट है।
- iDrive डायल और गियर सिलेक्टर मैकेनिज्म का फीचर दिया गया है।
- इसमें डुअल-डिजिटल डिस्प्ले, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो पार्क फंक्शन मिलता है।
- इसके साथ ही लेवल 2 ADAS, फुल LED लाइट पैकेज, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और हीटेड स्टीयरिंग व्हील भी दिया गया है।