राज्य में खेलों को बढावा देने और खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए नेशनल स्पोर्टस डवलपमेंट कोड़-2011 लागू होगा। भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने नेशनल स्पोर्टस डवलपमेंट कोड़-2011 लागू किया हुआ है। अब 13 साल बाद राजस्थान में भी यह कोड लागू कर दिया गया है।
जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि नेशनल स्पोर्टस डवलपमेंट कोड़-2011 में राष्ट्रीय स्पोर्टस फेडरेशन, राज्य संघ एवं जिला खेल संघों की सभी गतिविधियों में पारदर्शिता लाने, खेलों को बढ़ावा देने, खेल संघों के चुनाव, सदस्यों का निर्वाचन एवं सदस्यता अवधि का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि खेलों को बढावा देने एवं खेलों का वातावरण तैयार करने के लिए सभी खेल संघों को इसकी पालना 2 माह में ही सुनिश्चित करनी होगी। किसी भी खेल संघ के द्वारा नेशनल स्पोर्टस डवलपमेंट कोड़-2011 की पालना नही करने पर खेल संघ की मान्यता एवं सम्बद्वता समाप्त कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सभी खेल संघ गुगल पर जाकर नेशनल स्पोर्टस डवलपमेंट ऑफ इण्डिया कोड़-2011 लिखने पर पीडीएफ फाइल ऑपन हो जायेगी, जिसे डाउनलॉड भी किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सभी खेल संघ कोड का अध्ययन कर पालना सुनिश्चित करें। इस संबंध में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् जयपुर के सचिव सोहन चौधरी ने राज्य के सभी खेल संघों को भी निर्देश जारी किए है।
 
  
  
  
   
   
   
  