हजयात्रा व उमराह करवाने के नाम पर 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी गिरफ्तार

बूंदी। कोटा शहर साईबर सैल व एजीटीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना रेल्वे कालोनी कोटा शहर में पिछले 05 साल से वांछित ईनामी भगोडे जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन को बरेली (उत्तरप्रदेश ) से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आदतन अपराधियों, वांछित अपराधियो यथा स्थाई वारण्टी मारुर, भगोडे एव ईनामी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन में साईबर सेल कोटा शहर एंव एजीटीएफ द्वारा कार्यवाही करते हुये हुए थाना रेल्वे कालोनी में पिछले 05 साल से वॉछित ईनामी भगोडे जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन को बरेली (उत्तरप्रदेश) से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की।

यह था मामला 

दिनांक 28 अप्रैल 2019 को महात्मा गांधी कॉलोनी माला फाटक कोटा निवासी अब्दुल फारूख पुत्र अब्दुल मजीद ने लिखित तहरीरी रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी द्वारा यादगार टूर एण्ड ट्रेवल्स के नाम से दिनांक 05-01-2017 से हज व उमराह पर लोगों को भेजने का कार्य करता है तथा हज व उमराह पर भेजने हाजियों की देखभाल करने यात्रा भोजन व ठहरने तथा वापसी तक का पूरा इन्तजाम जमीरूद्दीन उर्फ मो. जमरुद्दीन करता है वर्ष 2019 की हज यात्रा हेतु 6 जोडो के 12 लोगों को हज की यात्रा कराने हेतु जमीरूद्दीन को 21,10,000/- रूपये दिये थे। हज यात्रा हेतु समस्त औपचारिकताएं पूरी कर जमीरूद्दीन को उक्त समस्त रकम एक वर्ष पूर्व दी गई। हज यात्रा हेतु तारीखे नजदीक आने पर जमीरूद्दीन से सम्पर्क किया तो फोन रिसिब नही किया तथा सभी व्यक्तियों के रूपयों का गबन व ठगी कर तथा हज व उमराह कराने के नाम पर धोखा देकर उक्त समस्त रकम हडप कर भाग गया है रिपोर्ट पर थाना रेल्वे कालोनी पर प्रकरण दर्ज कर किया गया मुल्जिम जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उम्र 42 साल निवासी महावीर कोलोनी नेनवा रोड बूंदी थाना कोतवाली जिला बूंदी प्रकरण दर्ज होने के पश्चात सकुनत से फरार हो गया।

बरेली से हुई गिरफ्तारी

वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु कोटा साईबर सैल व एजीटीएफ द्वारा द्वारा मेहनत व लगन से काम करते हुये मुखबीरी, आसुचना संकलन, तकनीकी सहायता के आधार पर मुल्जिम जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन का बरेली उत्तरप्रदेश के बहरी ईलाके में रहना मालुमात होने पर टीम द्वारा पिछले 05 साल से फरार ईनामी भगोडे एंव जिला स्तरीय टॉप-10 में चयनित मुल्जिम जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन उम्र 42 साल निवासी महावीर कोलोनी नेनवा रोड बूदी थाना कोतवाली जिला बूंदी को बरेली उत्तरप्रदेश से दस्तयाब किया गया, जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जावेगा। विदित रहे की मुल्जिम जमरुद्दीन उर्फ मोहम्मद जमरुद्दीन के विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना अन्ता जिला बॉरा, थाना रेल्वे कालोनी व थाना मकबरा जिला कोटा शहर तथा थाना जहाजपुर जिला शाहपुरा में कुल 05 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिनमें धारा 299 सीआरपीसी में तथा थाना कोतवाली जिला बून्दी में एनआई एक्ट के तहत जारी स्थाई में वांछित है।