नई दिल्ली। Weather Update: चिलचिलाती गर्मी से आखिरकर दिल्लीवालों को राहत मिलने वाला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज ठंडी हवा और बादलों की लुका छिपी जारी है। दिल्ली वालों को राहत की फुहारें मिलने को लेकर मौसम विभाग ने भी हामी भर दी है।मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।आईएमडी ने सुबह 7:21 बजे अपडेट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली के अलावा, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग ने दिल्ली वासियों को खुशखबरी दी है। IMD के मुताबिक, दिल्ली समेत एनसीआर में गुरुवार को बिजली चमकने के साथ-साथ हल्की बारिश हो सकती है। IMD ने अपने अपडेट में बताया कि दिल्ली में आज 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने, गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।