उत्तर भारत के सभी राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे फील्ड में काम करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। हरियाणा ट्रैफिक पुलिस को भी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए एसी जैकेट (AC jacket for Traffic Police) की व्यवस्था की गई है। यह जैकेट किस तरह की हैं और इनसे किस तरह गर्मी से राहत मिल सकती है। आइए जानते हैं।
भीषण गर्मी से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कई तरह के उपयोग किए जा रहे हैं। कहीं पर AC Helmet दिए जा रहे हैं। लेकिन अब हरियाणा के पुलिसकर्मी AC Jacket का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। एसी जैकेट को किस तरह से उपयोग किया जा रहा है और क्या सही में इसका फायदा मिल रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ट्रैफिक पुलिस को मिली एसी जैकेट
उत्तर भारत के सभी राज्यों में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। कई राज्यों में हीटवेव (Heatwave in North India) से लोग परेशान हो रहे हैं। जिससे बचने के लिए Gurugram Traffic Police को एसी वाली जैकेट दी गई हैं। जानकारी के मुताबिक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस के 13 जोनल अधिकारियों को एयर कूलिंग जैकेट (AC jacket for Traffic Police) दी गई हैं।
कैसे करती हैं काम
गुरूग्राम में पुलिस अधिकारियों को मिली कूलिंग जैकेट में बर्फ के पैड डाले गए हैं। इनके साथ में दो पंखों को भी जैकेट में लगाया गया है। जिसके बाद इस जैकेट वजन करीब तीन किलोग्राम तक हो जाता है। इस जैकेट को चलाने के लिए पावर बैंक से कनेक्ट किया गया है।