बूंदी। सोशल मीडिया पर परवान चढ़े प्यार के चौदह साल के इंतजार के बाद फिलीपींस की एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए बुधवार को बूंदी पहुंची गई। ढोल नगाड़े के साथ वर पक्ष के लोगों ने युवती का जोरदार स्वागत किया। शुक्रवार को दोनों सत्यापन कराने के लिए थाने पहुंचे। अब दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएंगे।

 फिलिपींस के सिपुऊ प्रांत के लिलुअन जिले में रहने वाले मैरी (34) पुत्री जैरीमेइसा और बूंदी के ऊंदालिया की डूंगरी में किराने कि दकान चलाने वाले मुकेश(40) पुत्र पिताम्बर शर्मा के बीच प्यार का सिलसिला 14 साल पहले शुरू हुआ था। दोनों की फेसबुक पर चैटिंग से हुई मुलाकात प्यार में बदल गई। दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू चलता रहा। दोनों के परिवार वालों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने शादी के लिए रजामंदी दे दी। इसके बाद मैरी अपने परिवार की सहमति से एक माह के टूरिस्ट वीजा पर सऊदी अरब से मुंबई व कोटा होते हुए बूंदी आ गई।

विवाह से पहले हुआ गृह प्रवेश
विवाह बंधन में बंधने से पहले मैरी बूंदी पहुंची तो मुकेश के परिवार वालों में भारी उत्साह नजर आया। मैरी का स्वागत सत्कार करने के साथ ही ढोल नगाड़े के साथ गृह प्रवेश करवाया। इस दौरान मुकेश के पड़ोसी और परिचितों में भी उल्लास देखा गया। मैरी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। मुकेश ने बताया कि गुरुवार को मैरी का गृह प्रवेश करवाया गया है। वे दोनों परिवारवालों की मौजूदगी में आने वाले दिनों में शादी करेंगे। उसने बताया कि वह भी फिलिपींस जाना चाहता था, लेकिन किसी कारण से उसका वीजा नहीं मिल पाया। मुकेश बूंदी की शिव कॉलोनी में किराना की दुकान लगाते है। वह ग्रेजुएट है। 

थानाधिकारी भगवान सहाय ने बताया कि मैरी और मुकेश ने गुरुवार को सदर थाने पहुंचकर जरूरी दस्तावेज जमा करवाए। हालांकि पुलिस ने अभी दस्तावेज को जांच में रखा है। सदर थाना पुलिस ने विदेशी महिला का हवाला देते हुए मुकेश से सी फार्म की सारी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।