देश भर में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 14 अगस्त 2022 को संपूर्ण भारतवर्ष में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर साबरमती सहित कुल 08 स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका स्मृति फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने जाने की घोषणा की थी। यह दिवस देश के उन लोगों के संघर्ष व बलिदान की याद में मनाया जा रहा है। मंडल के साबरमती, अहमदाबाद, मणिनगर, कलोल, महेसाणा, पालनपुर, राधनपुर तथा गांधीधाम स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी आयोजित की गई है। फोटो प्रदर्शनी उन लाखों नागरिकों की हृदय विदारक पीड़ा एवं मन में रही कसक को उजागर करने के लिए इतिहास के अमिट तथ्यों को प्रदर्शित करता है जिन्होंने देश विभाजन के समय इसे सहन किया। यह प्रदर्शनी पिछली शताब्दी में हुई मानव आबादी के सबसे बड़े विस्थापन की याद दिलाती है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को अपना जीवन गवाना पड़ा।

साबरमती में आयोजित प्रदर्शनी में स्वतंत्रता सेनानी श्री रणछोड़भाई शाह सहित 6 स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन तथा वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री हर्षद वानिया एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति रहे।

पत्रकार : रवि बी. मेघवाल 

#sms #sms01

#social_media_sandesh

@social_media_sandesh