अन्तर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर बुधवार को जिला स्तर पर स्काउट गाइड भवन से जनचेतना रैली निकालकर नॉलेज पार्क पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । वहीं भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जनचेतना संगोष्ठी का आयोजन कर बाल श्रम मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। 

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

बाल श्रम मुक्ति जन चेतना रैली को जनचेतनाकारी उदघोष के साथ स्काउट गाइड भवन से अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा ने जिला स्तरीय पदाधिकारी व बाल कल्याण समिति के सानिध्य में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चो ने ‘बचपन बचाओ बालश्रम हटाओ’ ‘देश को आगे बढ़ाना है बाल मजदूरी को मिटाना है’ ‘शिक्षा को हां कहें, बाल मजदूरी को ना कहें’ ‘बच्चो को पढ़ाओ, बाल मजदूरी हटाओ’ जैसे जनचेतनाकारी नारो की तख्तियां से स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थी और टैगोर अश्रयस्थल संभागियों ने वातावरण को बालश्रम मुक्ति संदेश से गुंजित कर लोगो को इस अभिशाप के विरुद्ध प्रेरित किया। रैली के अग्रिम दल का नेतृत्व राज्यपाल पुरस्कृत गाइड पूर्वी जैन, चेष्टा सैन ने किया।रैली का संचालन समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी व संचालक विश्वजीत जोशी ने किया व स्काउट करतल ध्वनि के साथ स्कार्फ पहनाकर अधिकारियों का अभिनंदन किया। रैली के शुभारंभ पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष सीमा पोद्दार सदस्य छुट्टन लाल शर्मा व घनश्याम दुबे, श्रम विभाग प्रबंधक महेंद्र कुमार वर्मा ने बाल श्रम को एक कानूनी अपराध बताते हुए इसके प्रति व्यापक जागरूकता पर बल दिया।

संगोष्ठी में बाल श्रम मुक्ति की शपथ दिलाई 

 पेच ग्राउंड पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं स्काउट गाइड स्थानीय संघ के संयुक्त तत्वाधान में बालश्रम मुक्त बूंदी थीम पर जन चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के डॉ सर्वेश तिवारी ने की। विश्वजीत जोशी, पीएलवी हंसराज चैधरी मुख्य वक्ता रहे। तिवारी ने संभागियों को बाल श्रम उन्मूलन के लिए जनचेतना कार्यक्रमों,बाल श्रम निषेध अधिनियम से जुड़े विधिक प्रावधानों की जानकारी दी तथा बाल श्रम मुक्ति की शपथ दिलाई। संगोष्ठी में कैंपस एंबेसडर अक्षरा गौतम, आरोही राठौर , सिद्धि नामा, अंशिका श्रृंगी, शीतल राठौर, हेमलता गुरबानी, कमलेश दाधीच, गगनदीप सिंह व आतिश वर्मा ने बाल श्रम को एक कानूनी अपराध व सामाजिक अभिशाप बताया। संचालन पीएलवी रामराज रेगर ने किया। स्टाफ लीडर रक्षिता जैन ने आभार प्रकट किया।   

*जनचेतना प्रश्नोत्तरी का हुआ आयोजन, पुरस्कार मिले तो खिले चेहरे*

कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित नॉलेज पार्क में बालश्रम जागरूकता हेतु प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई। जिसमें संभागियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। 1986 में पारित बालश्रम निषेध कानून, 2002 से मनाए जा रहे बाल निषेध दिवस और अंतर्राष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े कठिन प्रश्नों का भी चुटकियों में उत्तर देकर प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में प्रतिभागी भव्य गुप्ता, रोहित सिंह आमेरा, अभिनव देवगन, वंशिका, राजवीर रावत, पूर्वी जैन व मधु विजेता बने । विजेताओं को अतिरिक्त जिला कलक्टर घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सीलिंग नवरत्न कोली ने पुरुस्कृत किया पुरस्कार पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। प्रतियोगिता का संचालक समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र कुमार व्यास ने आभार प्रकट किया।