अगर आपको कार स्टार्ट करते समय क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक जैसी आवाज आती है और कार की लाइट कम हो जाती है तो ऐसे में साफ संकेत हैं कि कार की बैटरी खराब हो गई है। बैटरी खराब होने पर विंडो अप-डाउन करने और इंडोर लाइट जलाने में भी दिक्कत होती है

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

विंटर वेकेशन में अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ लॉन्ग ड्राइव प्लान कर रहे हैं, तो ऐसे में अपनी कार को घर से बाहर निकालने से पहले ठीक से चेक करें। कई बार हम ध्यान नहीं देते हैं और कार की बैटरी खत्म होने के कारण ये स्टार्ट नहीं होती है, या फिर बीच सड़क पर बंद होने के बाद दिक्कत करती है। अपने इस लेख में हम जानेंगे कि ये कैसे पता लगाना है कि कार की बैटरी खराब हो रही है और ऐसे में जम्प स्टार्ट कैसे करें।

बैटरी खराब होने संकेत

अगर आपको कार स्टार्ट करते समय क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक-क्लिक जैसी आवाज आती है और कार की लाइट कम हो जाती है, तो ऐसे में साफ संकेत हैं कि कार की बैटरी खराब हो गई है। बैटरी खराब होने पर विंडो अप-डाउन करने और इंडोर लाइट जलाने में भी दिक्कत होती है।