विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ व मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओ ने अजमेर ब्लैकमेल कांड के विरोध में बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर जोरडार प्रदर्शन कर विरोध जताया। दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजक स्वीटी शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा ऐसे इस्लामिक जिहादी सोच के साथ लव जिहाद व धर्मांतरण करने वालो के खिलाफ कठोर कानून बनाकर सख्त कार्रवाई की मांग की।

सह संयोजन स्वीटी शर्मा ने कहा कि 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड की तर्ज पर अजमेर में पुनः 2024 ब्लैकमेल कांड, लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे इस्लामी जिहाद गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा बालिकाओं से षडयंत्र पूर्वक दोस्ती करके उनके फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण करके लाखों रुपए ऐठने की घटना हो रही है। अन्य प्रदेशों में लव जिहाद पर कानून है, राजस्थान सरकार भी लव जिहाद और धर्मांतरण पर कठोर से कठोर कानून बनाए। अपराधियों को फांसी की सजा हो तथा ऐसे मामलों की एसआईटी जांच हो। इन अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए एंटी मजनू स्क्वार्ड का गठन कर बालिकाओं की पुख्ता सुरक्षा की जाए। ज्ञापन देने में वालो में मुख्य रूप से दुर्गा वाहिनी प्रांत सहसंयोजीका स्वीटी शर्मा, महानगर सहसंयोजिका प्राची शर्मा, जिला टोली से तनीषा, हेमलता, मातृशक्ति से रश्मि पारीक अन्य मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता उपस्थित रही।