बूंदी। जिले के हिण्डोली के बासनी मे 23 मई की रात्री को कोटा अनंतपुरा व हिण्डोली थाना की पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले आरोपी रामराज मीणा द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए पक्के निर्माणो को प्रशासन ने सोमवार को 4 बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया। बूंदी जिले मे संभवतः यह पहली कार्यवाही है। आरोपी ने राजस्व व फारेस्ट की भूमि पर अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कर रखा था। इस दौरान एसडीएम विनोद मीणा, तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप, डीएसपी धनश्याम मीणा, थानाधिकारी पवन मीणा सहित भारी संख्या मे पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

आरोपी रामराज मीणा ने राजस्व और फोरेस्ट की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया हुआ था। हमले के समय आरोपी यही छुपा हुआ था। पुलिस के अनुसार रामराज हार्डकोर अपराधी है, उसपर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, राजस्व व वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने और अवैध खनन सहित कई मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ 10 मामले संगीन धाराओं में अलग- अलग थाने में दर्ज है।

एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि 23 मई को कोटा अनंतपुरा थाना के मोस्ट वांटेड अपराधी रामराज के हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में छुपा होने की सूचना पर अनंतपुरा थाना पुलिस और स्थानीय हिंडोली पुलिस बल की मदद से बासनी गांव पहुंची थी, यहां तलाशी के बाद मोस्ट वांटेड रामराज को टीम ने डिटेन कर हिंडोली थाने लाया जा रहा था, तभी बदमाश के समर्थको ने पुलिस टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जब तक पुलिस संभल पाती इससे पहले पुलिस कर्मियों पर तलवार से हमला कर दिया।