जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी हनुमान प्रसाद ने बताया की आज दिनाक 10-06-2024 को प्रशासनिक अधिकारीयो व कर्मचारीयो तथा पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये आरोपी रामराज व परिवारजनो द्वारा करीब125 बीघा चरागाह / सिवायक भूमि पर अवैध कब्जा करके स्वंय व परिवार के निवास बाबत् मकान व अन्य निर्माण कार्य करवाया गया जिसका भौतिक सत्यापन करवाया जाकर प्रशासनिक अधिकारीयो व पुलिस प्रशासन द्वारा विधिवत् ध्वस्त करवाया गया।
पुलिस जाप्ता पर फायरिंग व हमला करने के मुख्य आरोपी रामराज द्वारा सिवायचक / चारागाह भूमि पर किये गये अवैध निर्माण व अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_79c4098e943b3d77982c5761ab814a8e.jpg)