bhumika chawla Replaced By Kareena Kapoor: भूमिका चावला साउथ सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'युवाकुडू' से की थी। हिंदी फिल्म सिनेमा में उन्होंने अपनी शुरुआत साल 2003 में सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' से की थी।

सतीश कौशिक के निर्देशन में बनी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेअसर साबित हुईं।

20 साल के बाद अब भूमिका चावला 'किसी का भाई, किसी की जान' को लेकर चर्चा में आई। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक बड़ी फिल्म से कैसे उन्हें रिप्लेस कर दिया गया था।

इस बड़ी फिल्म से भूमिका चावला को किया गया था रिप्लेस

आरजे सिद्धार्थ कनन से बातचीत में भूमिका चावला ने अपने बॉलीवुड करियर को लेकर कई बातें की। इस खास बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि वह फिल्मों के लेकर बेहद चूजी रही है, लेकिन एक फिल्म थी, जिसमें रिप्लेस होने का उन्हें बेहद दुख हुआ था।

तेरे नाम एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे बस उस समय बुरा लगा था, जब मैंने जब वी मेट साइन की थी, लेकिन वह नहीं हो पाई। उस फिल्म के लिए सबसे पहले मुझे और बॉबी देओल को चुना गया था, उस समय फिल्म का नाम 'ट्रेन' था।

उसके बाद मुझे और शाहिद कपूर को कास्ट किया, फिर शाहिद और आयशा को और उसके बाद शाहिद और करीना कपूर को। तो इस तरह से चीजें हुईं, लेकिन कोई बात नहीं'।

मुझे एक बार इसका बुरा जरूर लगा था-भूमिका चावला

भूमिका चावला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मुझे इसके लिए एक बार बुरा जरूर लगा था, लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ, क्योंकि मैं जिंदगी में आगे बढ़ चुकी थी। मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा। इसके अलावा मैंने 'मुन्ना भाई एमबीबीएस और मणि रत्नम की कन्नाथिल मुथामित्तल भी साइन की, लेकिन मेरे लिए वह वर्क नहीं कर पाई'।इस बातचीत में उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने तेरे नाम के बाद कई बड़ी फिल्में साइन की थी, लेकिन दुर्भाग्यवश, कभी प्रोडक्शन चेंज हो गया, कभी हीरो बदल गया, तो कभी फिल्म का टाइटल चेंज हो गया, उसके बाद हीरोइन भी चेंज हो गई, लेकिन कहते हैं, 'जो लिखा होता है, वही होता है'।