एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में समस्त एनएसयूआई संगठन के छात्र नेताओँ सहित अन्य छात्रों द्वारा कोटा स्थित महाविद्यालयों में प्रदर्शन कर एवं हस्ताक्षर अभियान में छात्रों के हस्ताक्षर करा कर नीट परिक्षा को रद्द करने की मांग की। 

एनेसाईयू जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा ने बताया कि नीट परिक्षा में पेपर लीक व रिजल्ट में हुई धांधली पर सरकारी की चुप्पी साफ़ दर्शाती है कि सरकार इस अन्याय के ख़िलाफ़ होने की बजाय इसी अन्याय में मिली हुई है। एनटीए शक के घेरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात सामने आई थी फिर भी परिक्षा ने जो स्कोर सम्भव नहीं था, वो भी छात्रों को मिले। इसी के साथ नीट का रिजल्ट भी जल्दबाजी में पहले ली रिलीस कर दिया गया, जिसके बारे मे किसी को जनकारी नहीं दी गई, ये सारी बातें एन टी ए पर कई सवाल खड़े करती है । 

इसी को देखते हुए आज कोटा जिले के एनएसयूआई संगठन ने प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांग की है कि एन टी ए के इस नीट घोटाले में सीबीआई से जांच कारवाई जाये और जो पेपर लीक हुआ है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द करके परीक्षा वापस करवा कर पीड़ित छात्रों को उचित न्याय दिया जाए जिसके वह सब हकदार है । इसमें मुख्य रूप से पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष किशन भाटिया , पूर्व जिलामहासचिव अंकित पाँचाल , छात्र नेता मोहित वाल्मीकि , पूर्व छात्रसंघ सचिव योगेश चावला , राहुल कुमार , पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम शर्मा , पूर्व छात्रसंघ सचिव प्र हेमंत आकोदिया , वरिष्ठ छात्र नेता प्रिंस खाजोतिया , अमन , यश चौहान , लोकेन्द्र कुमार , सौरभ मीणा , रोहित मेघवाल ,रुद्रांश मेहरा* आदि मौजूद थे।