*शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने जताई नाराजगी,अधिकारी नहीं गंभीर*

रामगंजमंडी। शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने सरकार आपके द्वारा शिविरो को लेकर अधिकारियों के रवेये को लेकर नाराजगी जताई है। शिक्षा मंत्री आज यहां सुकेत मे शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। 

शिक्षा मंत्री ने कहा की पिछले खेदारुद्रा मे आयोजित शिविर मे आए परिवादो का अभी तक भी सम्पूर्ण निस्तारण नहीं हुआ है। यही स्थिति सतलखेड़ी मे आयोजित हुए शिविर की है । अधिकारी और कर्मचारी शिविरो को गंभीरता से नहीं ले रहे है। जो उचित नही है। शिविर आमजन को मौके पर ही समस्या समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे हैं,परंतु अधिकारियों की उदासीनता से लोगो को राहत नहीं मिल पा रही है। अधिकारी गंभीरता से शिविरो को ले और तुरंत अधिकतम राहत देने के प्रयास करे। मंत्री जी ने कहा की अगले शिविर मे मुझे ये शिकयत नही मिलनी चाहिए की काम नही हुआ।

मंत्री महोदय ने मंच से शिविर मे उपस्थित समस्त विभागो के अधिकारियों से एक एक कर पालना रिपोर्ट ली। उपस्थित ग्रामवासियों से उसकी पुष्टि भी की।सुबह प्रारंभ हुए शिविर मे बढ़ी संख्या मे सुकेत और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित है। मंत्री महोदय एक एक कर लोगो की जनसुनवाई कर रहे है।