वोडाफोन-आइडिया (VI) अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लेकर आया है। इनमें कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अच्छी बात है कि इन्हें एक्टिव कराने के लिए 150 रुपये से भी कम खर्च होते हैं। एक प्लान की कीमत 128 रुपये तो दूसरे प्लान की कीमत 138 रुपये है। इनमें क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

VI New Plan: VI ने अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन प्लान्स के बारे में ऑफिशियली तो अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन कुछ चुनिंदा इलाकों में ये ग्राहकों के लिए अवेलबल हो गए हैं। ये प्लान ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए हैं, जिन्हें कम खर्च में सिम एक्टिव रखने के लिए प्लान चाहिए। इन दोनों प्रीपेड प्लान की कीमत 150 रुपये से कम है।

हम जिन प्लान की बात कर रहे हैं, उनकी कीमत 128 रुपये और 138 रुपये है। कुछ सर्किल में 128 रुपये वाला यही प्लान अलग कीमत पर उपलब्ध हो सकता है। आइए इनके बारे में जानते हैं डिटेल में।