बूंदी। राज. अधिकारी कर्मचारी माइनोरिटी एसोसिएशन रकमा संगठन ने ताशकंद उज़्बेकिस्तान में सेंट्रल एशिया हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे बूंदी निवासी शाहरुख गौरी का स्वागत किया। रकमा जिलाध्यक्ष अनवार अहमद शेख ने बताया कि शाहरुख गौरी ने भारतीय हैंडबॉल टीम में गोलकीपर की पोजीशन पर अच्छा प्रदर्शन किया और टीम को कांस्य पदक जीतने में मदद की। शाहरुख गौरी ने अपनी सफलता का श्रेय कोच प्रिय दीप सिंह और अपने परिवार को दिया जिन्होंने लगातार उनका हौसला बढ़ाया। मदरसा नायब सदर हाजी जलालुद्दीन अंसारी और रिटायर्ड शारीरिक शिक्षक फारुख मिर्जा ने शील्ड देकर शाहरुख गौरी को सम्मानित किया। इस अवसर पर रकमा उपाध्यक्ष मोहम्मद रईस, अब्दुल कलाम, अंजार अहमद, जाकिर हुसैन अंसारी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद रियाज़, अब्दुल वसीम मौजूद रहे।