अजयगढ:-भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और पन्ना विधायक व खनिज साधन व श्रम विभाग के केबनिट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के विशेष प्रयशो के फलस्वरूप जिले को 2 मध्यम सिंचाई परियोजनाओं की पुनिरक्षित स्वीकृति मिली है जिले को इतनी बड़ी सौगात दिलाने में उक्त दोनों जनप्रतिनिधियों का सार्थक व सराहनीय योगदान रहा।जनसंपर्क विभाग ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि सांसद व मंत्री द्वारा समय समय पर केंद्र व राज्य सरकारों से आवश्यक समन्वय व संपर्क के जरिये परियोजना के क्रियान्वयन में आने वाले अवरोधों को दूर किया गया।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न केबनिट की बैठक में उक्त दोनों परियोजनाओं को पुनिरक्षित प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की गई।जिससे अजयगढ,पन्ना व गुनोर के लोगों को फायदा होगा।रुंझ मध्यम सिंचाई परियोजना अजयगढ तहसील में प्रस्तावित है जिनमे 64.70 एमसीएम के बाँध निर्माण एवं पाइप का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।परियोजना से पन्ना जिले के 47 ग्रामो की 14 हजार 450 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई उपलब्ध होगी।मझगाँव परियोजना से अजयगढ के 118 ,पन्ना के 188 व गुनोर के 221 ग्रामो को पेयजल सुविधा मिलेगी।