लाखेरी - बुधवार को लाखेरी उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर ने उपखंड क्षेत्र के लाखेरी एवं इन्द्रगढ शहरों में आधार कार्ड सेंटर लगाने के जिला कलेक्टर को पत्र लिखा।उपखंड अधिकारी गुर्जर ने पत्र में बताया कि वर्तमान में लाखेरी एवं इंद्रगढ़ दोनों शहरो की कुल आबादी लगभग 60000 है जिसमे दोनो ही स्थानों पर आधार पंजीयन के लिए एक भी मशीन सुचारू रूप से कार्यरत नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण आए दिन आमजन परेशान होकर आधार सेंटर खुलवाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर बार बार परिवाद प्रस्तुत करते है। वर्तमान में खाद्य विभाग द्वारा आधार सीडिंग कार्य एवं ई केवाईसी कार्य चालु किया गया है जिससे एकाएक आधार संबंधित समस्याएं सामने आ रही है।पत्र के माध्यम से उपखंड अधिकारी गुर्जर ने लाखेरी एवं इन्द्रगढ में कम से कम एक-एक आधार मशीन का संचालन हो ताकि आमजन को राहत मिल सकें।