जयपुर के वेंकटेंश मंदिर पर धावा बोलने और महंत के परिजनों से मारपीट करने का मामला सामने आया है .और इस मारपीट के आरोप राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी पर लगे है .दरअसल यह पूरा मामला जयपुर में स्थित सिटी पैलेस से जुड़ा हुआ है .जिसके बाद से महंत परिवार में डर का माहौल पैदा हो गया है .वही जब महंत और महंत का परिवार थाने में मुकदमा करवाने भी गए तो उन्हें चलता कर दिया.

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

महंत वेणु गोपाल का दावा है कि मंदिर के आगे लक्ष्मण द्वार की जमीन को लेकर सिटी पैलेस म्यूजियम से कोर्ट में विवाद चल रहा है .लेकिन इस तरफ रातों रात आकर हमला करते है और धमकाते हुए पिटाई करने लगते है .वही पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है यही नहीं, पुजारी का आरोप है कि उनके ऊपर बुलडोजर चढ़ाने का भी प्रयास किया गया. पुजारी का कहना है कि मारपीट करने वाले लोग सिटी पैलेस के ही कर्मचारी थे और इसके पीछे डिप्टी सीएम दीया कुमारी का हाथ हैं.महंत परिवार की सरकार से अपील है कि उनके जान-माल को खतरा है और अज्ञात लोग कॉल करके धमकियां दे रहे हैं. वही. महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट का दावा है "महंत के पूर्वजों को सिटी पैलेस के पास स्थित लक्ष्मणद्वारा मंदिर सेवा पूजा के लिए दिया था. लेकिन इन्होने मंदिर के दक्षिण दिशा की ओर पर एक भूखंड पर कब्जा कर थड़ी लगवा दी. हालांकि इस मामले में हाल ही में कोर्ट ने भी महाराजा सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट के पक्ष में फैसला दिया. अब पूरे विवाद के बाद दोनों पक्षों में समझाइश के बाद मामला शांत है और किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हैं."