प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच और प्रोत्साहन प्रदान करेगा आइपा संगठन 

राष्ट्रपति पुरस्कृत संगठन की राष्ट्रीय बैठक संपन्न, नैनीताल में होगी आगामी  बैठक 

बूंदी। अखिल भारतीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कार प्राप्त गणमान्य व्यक्तियों के संगठन ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्डीस एसोसिएशन (आइपा) के राष्ट्रीय बैठक वेबीनार के रूप में आयोजित की गई। संस्थापक संरक्षक विपिन सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित अखिल भारतीय बैठक में संस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया तथा आगामी वर्ष में संगठन की कार्य योजना को तय किया गया। 

ईश वंदना से शुरू हुई राष्ट्रीय बैठक में, राष्ट्रीय कार्यकारी महासचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने संभागियों का अभिनंदन करते हुए आयोजन की जानकारी दी। संस्थापक संरक्षक विपिन सोलंकी ने संस्था का प्रतिवेदन एवं कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक विकास एवं युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन देने में संस्था का महत्वपूर्ण योगदान है। आवश्यकता इस बात की है कि हम युवाओं को मंच प्रदान करें। सोलंकी ने राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत व्यक्तियों के हित व सम्मान में कार्य करने की बात कहते हुए सामाजिक सरोकारों के प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से जुठने की बात कही। साथ ही इन्होंने सभी सदस्यों को संगठनात्मक दृष्टि से गुणात्मक व संख्यात्मक लक्ष्य आवंटित किए।सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक में सक्रिय सदस्यता, गतिविधि आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। हरियाणा से गौरव अग्रवाल, बिहार से राशीद जुनैद, झुंझुनू नीम का थाना से विकास गुर्जर, जयपुर से विष्णु शर्मा एवं डॉ मोनिका मेहरू, पाली से कर्माराम, शालिनी, बूंदी से कृष्णकांत  राठौर, प्रीति शर्मा, बिहार से हैप्पी कुमार सिंह राजीव कुमार, गीता शर्मा, अभिषेक शर्मा,  उदय भारती ने विभिन्न प्रतिवेदन प्रस्तुत किए। 

बैठक में उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, बिहार, उत्तराखंड और गुजरात के प्रतिनिधि राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने सहभागिता करते हुए निर्णय लिया कि आगामी वर्ष में स्थानीय स्तर पर ब्लॉक तहसील स्तर से जुड़ी राष्ट्रीय प्रतिभाओं को संगठन द्वारा मंच प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। बैठक के निर्णय अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा एवं उनके विकास हेतु समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। संरक्षक विपिन सोलंकी के निर्देशन में सक्रिय कार्यकर्ताओं की आगामी बैठक रामनगर, नैनीताल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी महासचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने आभार प्रकट किया।