अब चोर भी आपका फोन चोरी करने से पहले 100 बार सोचने वाला है। जी हां क्योंकि बहुत जल्द आपके स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए एक पावरफुल फीचर मिलने वाला है। एंड्रॉइड फोन में यूजर्स को थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर (Theft Detection Lock Feature) मिलने जा रहा है।यह एक ऑटोमैटिक एआई पावर्ड स्क्रीन लॉक फीचर होगा। जो खास कर फोन चोरी होने पर काम आएगा

अब चोर भी आपका फोन चोरी करने से पहले 100 बार सोचने वाला है। जी हां, क्योंकि बहुत जल्द आपके स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए एक पावरफुल फीचर मिलने वाला है। एंड्रॉइड फोन में यूजर्स को थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर (Theft Detection Lock Feature) मिलने जा रहा है।

गूगल ब्लॉग में दी गई जानकारी के मुताबिक, एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए थेफ्ट डिटेक्शन लॉक फीचर (Theft Detection Lock Feature) की सुविधा लाई जा रही है।

हाथ से फोन छिनते ही लॉक हो जाएगा डिवाइस

यह एक ऑटोमैटिक एआई पावर्ड स्क्रीन लॉक फीचर होगा। जो खास कर फोन चोरी होने पर काम आएगा। यह फीचर गूगल एआई का इस्तेमाल कर यह सेंस कर लेगा कि फोन हाथ से छीना गया है।

फोन छीनने के साथ ही चोर जैसे ही भागने लगेगा फोन मोशन के साथ चोरी को डिटेक्ट कर लेगा। जिसके साथ ही फोन की स्क्रीन तुरंत लॉक हो जाएगी।

चोर के हाथ में भी सुरक्षित रहेगा फोन

अगर आपका फोन लंबे समय तक गलत हाथों में रहता है और चोर इसे लंबे समय तक डिसकनेक्ट रखने की कोशिश रखता है तो भी फोन की स्क्रीन लॉक हो जाएगी। ऐसा ऑफलाइन डिवाइस लॉक के साथ ऑटोमैटिकली हो जाएगा।

यूजर की पर्सनल और बैंकिंग जानकारियों की सुरक्षा के लिए बार-बार फेल हुए ऑथेंटिकेशन के साथ भी डिवाइस की स्क्रीन लॉक हो जाएगी। एंड्रॉइड फोन इस तरह के अलग-अलग साइन को सेंस करने के साथ यह जान लेगा कि गलत हाथों में है।