जीवन वही सार्थक है, जो जनसेवा में लगाया जाए - इतिहासविद डॉ.नागौरी 

अग्रज दल ने सामुदायिक विकास संगोष्ठी के साथ वाटर कूलर का किया लोकार्पण

बूंदी। मृदुल अग्रज सेवा दल द्वारा बस स्टैंड पर संचालित मृदुल जल मंदिर प्याऊ पर भीषण गर्मी के कारण पेयजल की मांग देखते हुए भामाशाह वर्धन विजय द्वारा एक और नया वाटर कूलर भेंट किया गया। रविवार को सामुदायिक विकास में हमारी भूमिका विषय पर संगोष्ठी के आयोजन के साथ वाटर कूलर के लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में भामाशाह वर्धन विजय मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता इतिहासविद डॉ एस एल नागौरी ने की। आयोजन में पूर्व शिक्षा निदेशक चतुर्भुज महावर, पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन गौतम, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अधिकारी कृष्ण अवतार शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रामपाल वर्मा, रामबाबू टेलर, कृष्ण गोपाल व बृज बिहारी दाधीच विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे।

संगठन के प्रवक्ता डॉ सर्वेश तिवारी ने बताया कि विधि विधान से शांति पाठ, मंगलाचार के साथ पूजन करवाकर आचार्य विनोद कुमार गौतम के सानिध्य में अतिथियों ने वाटर कूलर का फीता काटकर शुभारंभ किया व इसे जनसेवा में लोकार्पित किया। संभागियों द्वारा मंत्रोच्चार के बीच जिले में अच्छी बारिश व विश्व शांति की प्रार्थना की गई। 

समाज सेवा कार्यों में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस अवसर पर सामुदायिक विकास में हमारा योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में बोलते हुए वर्धन विजय ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है भीषण ग्रीष्मकाल में अनेक वर्षों से बस स्टैंड पर शीतल जल सेवा एक अनुकरणीय उदाहरण है। स्वयं के लिए जीना तो स्वार्थ है जीवन का लक्ष्य परमार्थ होना चाहिए। इस अवसर पर इतिहासविद डॉ एस एल नागौरी ने कहा कि जीवन वही सार्थक है जो किसी न किसी रूप में जन सेवा में लगाया जाए। संगोष्ठी में यशवंत कुमार टेलर, सुबोध गर्ग ,महावीर सेन, सुखलाल चौधरी ,हंसराज चौधरी, चंडी सिंह हाडा, नरेंद्र कुमार गौतम ,ओमप्रकाश इनपतिया, राजेंद्र कुमार शर्मा, ब्रह्मानंद श्रृंगी, शुभम गोयल, शंभू दयाल शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सामुदायिक विकास व समाज सेवा कार्यों की जानकारी दी।संगोष्ठी का संचालन अग्रज लीडर बुद्धि प्रकाश पुंडीर ने किया। प्रभारी देव प्रकाश ओझा ने आभार प्रकट किया। आयोजन में अग्रज दल , स्काउट गाइड, बस स्टैंड स्टाफ सहित आमजन ने सक्रिय भूमिका निभाई।