लोकसभा चुनाव की मतगणना के दिन चार जून को सुबह पहले रूझान पौने नौ व नौ बजे के बीच आने लग जाएंगे। तब पता चल जाएगा कि शुरुआती दौर में भाजपा के शुभकरण चौधरी आगे चल रहे हैं या कांग्रेस के बृजेन्द्र ओला। वैसे तो गिनती आठ बजे से शुरू हो जाएगी। लेकिन सबसे पहले डाकमतपत्रों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। पहले राउंड में थोड़ा समय लगता है, इसके बाद हर राउंड में ज्यादा समय नहीं लगता। ऐसे में माना जा रहा है कि पहला रूझान पौने नौ व नौ बजे के बीच आ जाएगा। इस बार भी गिनती मोती लाल कॉलेज में होगी। वहीं सबसे पहले गिनती का कार्य पिलानी व उदयपुरवाटी का पूरा होगा,क्योंकि सबसे कम बीस राउंड दोनों जगह ही हैं। जबकि सबसे आखिरी में झुंझुनूं का परिणाम आने की संभावना है, क्योंकि सबसे ज्यादा 26 राउंड झुंझुनूं में होंगे। इसके अलावा सूरजगढ़ का परिणाम भी देरी से आने की संभावना है, वहां बारह टेबलों पर पच्चीस राउंड में गिनती पूरी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मतगणना केन्द्रों पर कूलिंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्मिकों और काउंटिंग एजेंट्स की सुविधा के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में शीतल पेयजल, मेडिकल किट तथा एसी, कूलर की व्यवस्था की जाएगी । जिनके पास पर मोबाइल की अनुमति लिखी होगी केवल वे ही मोबाइल ले जा सकेंगे। अन्य मोबाइल नहीं जा सकेंगे।