सीएमएचओ डॉ सामर ने तम्बाकू मुक्त हस्ताक्षर अभियान का किया आगाज

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर सीएमएचओ कार्यालय सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तम्बाकू निषेध शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे चिकित्साकर्मियों सहित बड़ी संख्या ने आमजन ने जीवन मे कभी भी तम्बाकू उत्पादों व नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने सहित अपने परिजनों, मित्रों और परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों/नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। स्वास्थ्य भवन में आयोजित शपथ कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने स्वास्थ्य भवन के समस्त कार्मिको को शपथ दिलाई शपथ के बाद डॉ सामर ने सभी को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रेभावो की जानकारी देते हुए तम्बाकू का सेवन ना करने का आह्वान किया एवं कार्यालय परिसर को तम्बाकू मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया सीएमएचों डॉ सामर ने बताया कि आगामी 21 जून, “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस“ तक जिले में चिकित्सा संस्थानों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए “तम्बाकू निषेध शपथ” आयोजित की जाएगी। इसके अलावा निरंतर मैराथन, साईकिल रैली, प्रभात फेरी जैसी गतिविधियों के माध्यम से आमजन को तम्बाकू के नुकसान के बारे में बताते हुए तंबाकू निषेध के प्रति जागरूक किया जाएगा। साथ ही इस दौरान सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम,2003 के अंतर्गत चालान व सीजर की कार्यवाही की जाएगी।