मानवता समाजसेवियो ने किया वृद्व लावारिस शव का अंतिम संस्कार

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते आमजन बेहाल है वही जनजीवन बूरी तरह प्रभावित पर पर मानवता बेहालो व बेसहाराओ के लिये समर्पित है। भीष्ण गर्मी की वजह से आमजन अपना जीवन बचाने के लिये प्रयासरत है वही समाज का एक तबका अपने स्वास्थ्य की चिंता नही करते हुये बेहालो व बेसहाराओ का सहारा बना हुआ है।

गत तीन दिन पूर्व गर्मी के प्रकोप के चलते जिला अस्पताल मे दम तोड चुके एक लावारिस वृद्व जिसका शव पिछले तीन दिनो से जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखा हुआ था। बुधवार को समाजसेवी राजकुमार सांगेला, पप्पू बेरवा, समाजसेवी रवि कुमार गोंद, समाज सेवी महेश कालोसिया, समाज सेवी किशन कचोटिया, विक्रम नरवाल ने मृत व्यक्ति का का विधी विधान से अंतिम संस्कार कर उसे मुखाग्नि दी।