जेसीआई ने मनाया प्रयास दिवस, सेनेटरी पैड बांटे
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बून्दी। जेसीआई बून्दी ऊर्जा ने प्रयास दिवस, सप्ताह एवं मासिक धर्म स्वच्छता दिवस सप्ताह मनाया। जिसके अंतर्गत प्रथम दिन सरकारी अस्पताल में नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा आसपास की ग्रामीण महिलाओं के लिए अवेयरनेस सेशन आयोजित किए। उन्होंने भ्रांतियां दूर कर बताया कि बीमारियों से बचने के लिए सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। जिसमें अध्यक्ष मेघा नुवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नीलम जैन द्वारा सेनेटरी पैड डिस्ट्रीब्यूटर किए गए। दूसरा सत्र बून्दी ऊर्जा सदस्यों द्वारा शक्ति सदन, आपदा में फंसी महिलाएं एवं बालिकाएं, महिला विकास केंद्र, आईसीटीसी गवर्नमेंट यूनिट में आयोजित किया। तीसरा सत्र स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोबीन अख्तर द्वारा आयोजित किया गया। उन्होंने बून्दी ऊर्जा के कार्य की सराहना की। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर बारे में बताया।
बून्दी ऊर्जा की सभी सदस्यों ने मिलकर 265 पैकेट वितरित किए जिसमें अध्यक्ष मेघा नुवाल, जेसी नीलम जैन, जैसी अंकिता नुवाल, सचिव प्रियंका काल्या मूंदड़ा, जेसी मंजू युगल, जेसी अनुपमा जैन, जेसी श्वेता भंडारी, जेसी सोनू सिंह, जेसी प्रज्ञा गोयल ने सेनेटरी पैड वितरित किए। जेसी प्रज्ञा गोयल ने सबसे ज्यादा सेनेटरी पैड बांटकर बून्दी ऊर्जा प्रयास क्वीन 2024 का खिताब जीता। जेसी नीलम जैन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पूरे प्रयास दिवस की संयोजक अंकिता नुवाल रही तथा आयोजक जैसी मंजू युगल रही। पूरे जोन 5 के सदस्यों, जॉन अध्यक्ष जेसी विभोर लोढ़ा, द फर्स्ट लेडी जेसी दीपिका लोढ़ा ने बून्दी ऊर्जा के इस अवेयरनेस सेशन और संपूर्ण प्रयास कार्यक्रम की सराहना की।