गोकरूणा चातुर्मास आराधना महोत्सव
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
देवासी समाज ने संत सत्कार समारोह में संतों का किया सत्कार
श्रीकृष्ण और गोमाता के आशीर्वाद से ही देवासी समाज के कुल में जन्म होता है : गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज
रिपोर्टर/रमेश माली
हिंदुस्तान से रूबरू
रेवदर। श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव के तहत आज संत सत्कार समारोह नंदगांव केसुआ में बनासकांठा, जालोर, सिरोही व सांचौर के देवासी समाज के प्रतिनिधियों ने देशभर से आए सैंकड़ों संतों का सत्कार किया। सर्वप्रथम देवासी समाज के लोगों ने गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज, सुरजकुंड के पूज्य सिद्ध संत श्री अवधेश चैतन्य जी महाराज व पूज्य महंत श्री चेतनानंदजी महाराज डण्डाली आबुराज,परम पूज्य महंत लक्ष्मणगिरि जी महाराज गंगेश्वर महादेव पोलो फॉरेस्ट, (साबरकांठा), परम पूज्य जयरामदास जी महाराज महामंडलेश्वर श्रंगवेरपुर आदि संतो से आशीर्वाद लेकर मनोरमा गोलोक नंदगांव की परिक्रमा कर गोपूजन किया। संत सत्कार समारोह को संबोधित करते हुए गोऋषि स्वामी दत्तशरणानंदजी महाराज ने कहा कि जिनका जन्म गोमाता की रक्षा के लिए हुआ हो, वो कुल अपने आप में कितना महान होगा। यह देवासी समाज से ज्यादा कौन समझ सकता है। श्रीकृष्ण और गोमाता के आशीर्वाद से ही देवासी समाज के कुल में जन्म होता है। इतिहास के पन्नों में आज भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज है कि गोमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए देवासी समाज के पूर्वजों ने कई बलिदान दिए है। इस अवसर पर रेवासा धाम से लाइव संबोधित करते हुए मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्रदासजी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के उपासको में मूल रूप से देवासी जाति का नाम प्रमुख रहता है । देवासी समाज का इतिहास गौरवमय है। आदि अनादि काल से पशुपालन का काम करने वाले इस समाज ने गोरक्षार्थ अपना जीवन समर्पित कर दिया।
देवासी समाज के प्रतिनिधियों ने संतो का किया सत्कार
इस दौरान चातुर्मास में पधारे देवासी समाज के गोभक्तो ने अयोध्या, मथुरा, वृन्दावन, हरिद्वार, चित्रकूट, काशी, पुरी व 121 दंडी स्वामी सहित देशभर के सैकङों यतीवृन्द संत महात्माओं का तिलक अर्चन साष्टांग दण्डवत प्रणाम कर विधिवत सत्कार संपन्न किया। संत संस्कार समारोह में ब्रह्मदत्त पुरोहित नानरवाडा निदेशक मनोरमा गोलोक, अर्जुन सिंह तिवरी महामंत्री, भरत सिंह बसंत ने भामाशाहों का सम्मान किया। इस अवसर पर मावजी भाई देवासी विधायक धानेरा, गायडराम देवासी करमावास, अमराराम देवासी डबाल सांचौर, लाखाराम रेबारी सांचौर, त्रिकमाराम देवासी कारोला सीबीआईओ जसवंतपुरा, मेवाराम रेबारी मेडा सांचौर, शंकरलाल रेबारी कांटोल सांचौर, मांगाराम सांचौर, चतराराम रेबारी लाछरी सांचौर सहित देवासी समाज के सैंकड़ों बंधु मौजूद रहे। मंच का संचालन डूंगराराम पुरोहित
सांचौर ने किया।