नैनवां उपखंड के नैनवां से देई स्टेट हाईवे 34 पर जगह-जगह पर करीब आधा दर्जन जानलेवा गड्डे होने से आये दिन दुपहिया वाहन चालक गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे है, लेकिन जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ओर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही कि गई है, बता दें की नैनवां ओर देई के 14 किलोमीटर के बीच आधा दर्जन गहरे गड्डे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं, इन गहरे जानलेवा गड्ढों में गिरने से आये दिन दुपहिया वाहन सवार लोग घायल हो रहे है, वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन गड्ढों में पेचवर्क कर इतिश्री कर जिम्मेदारी पुरी कर ली जाती है, बता दें की हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा दो महीने पहले ही पेचवर्क करवाया गया था, लेकिन घटिया सामग्री से पेचवर्क होने के चलते पेचवर्क उखड़ गए, जिससे जहां पेचवर्क किया गया था वहां पर वापस गहरे जानलेवा गड्डे सड़क पर हो गये