लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे. हर तरफ यही चर्चा है कि देश में किसकी सरकार बनेगी. इस बीच मुंबई के सट्टा बाजार ने एक भविष्यवाणी की है जो काफी चौंकाने वाली है. इसके हिसाब से बीजेपी का 400 पार का नारा पूरा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. मुंबई के एक टॉप बुकी ने बताया कि सट्टा बाजार फिलहाल भाजपा के 295 से 305 सीटें जीतने के पक्ष में है. जबकि कांग्रेस के लिए बाजार का पूर्वानुमान 55 से 65 सीटों का है.. सट्टा बाजार के भाव के मुताबिक 350 सीटें भी संभव नहीं लगतीं. कुछ हॉट सीटें जहां सट्टा बाजार बहुत सक्रिय है, उन्हें फैंसी सीटें कहा जाता है. मुंबई सट्टा बाजार ने ऐसी कुछ सीटों पर बीजेपी की जीत-हार का अनुमान लगाया है. मुंबई सट्टा बाजार के मुताबिक, चूरू, झुंझुनूं और बाड़मेर सीट कांग्रेस जीत रही है और यहां बीजेपी को तगड़ा झटका लगने वाला है. वहीं कोटा से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला के जीतने का अनुमान है. शेयर बाजार निवेशकों के बीच अभी भी इस बात को लेकर संदेह है कि क्या भाजपा का '400 पार' का लक्ष्य पूरा होगा. कुछ विश्लेषकों का तो यह भी कहना है कि बीजेपी बहुमत से काफी अच्छे अंतर से पीछे रह सकती है. लेकिन अगर बीजेपी जीतती है तो मार्केट ऊपर जाएगा. वहीं अगर अप्रत्याशित रूप से इंडिया गठबंधन जीतता है तो पीएसयू, रक्षा, ड्रोन, एएमसी, तार और केबल, धातु, प्लास्टिक पाइप और ईएमएस जैसे क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों को बड़ा नुकसान हो सकता है.