लाखेरी - शहर में नगर पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते सफाई व्यवस्था लगातार चौपट होती जा रही है। शहर के वार्ड तथा गलिया कचरे के ढेर से अटी पड़ी है। शहर के बस स्टैंड के समीप स्थित शहर के प्रमुख मुक्तिधाम परिसर में भी हर तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए है। जबकि इस मुक्तिधाम की सफाई व्यवस्था हेतु एक कर्मचारी अलग से लगा हुआ। वही शहर वासियों ने बताया कि पालिका प्रशासन स्वच्छता अभियान के नाम पर प्रचार प्रसार कर झूटी वाही वाही लूट रही है जबकि हकीकत कुछ और ही बयान कर रही है। शहर के प्रमुख मुक्तिधाम पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इस मुक्ति धाम परिसर में न तो पानी है न सफाई है। ऐसे में मुक्ति धाम में जाने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।